BCCI का विराट कोहली को जवाब, कुंबले को निकलवाने के बाद नहीं किया परफॉर्म तो हो जाएगी टीम से छुट्टी

 

अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने बाद कुंबले ने साफ कर दिया था कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की वजह से इस्तीफा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस तरह से ये पूरा मामला अनिल कुंबले बनाम विराट कोहली के रूप में सामने आया है उससे कप्तान कोहली पर भारी दबाव आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली से साफ कह दिया कि इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन का जिम्मा कोहली पर होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि विराट कोहली से बोर्ड ने अपनी राय बता भी दी है कि अगर कुंबले के जाने के बाद कप्तान के रूप में उन्होंने अच्छा परदर्शन नहीं किया तो उन्हें भी हटना पड़ सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी और बीसीसीआई के अधिकारियों के संग चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद हुई बैठक में विराट कोहली ने साफ कह दिया था कि उन्हें कोच अनिल कुंबले पर भरोसा नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में कोहली ने ये भी कहा था कि अगर उन्हें बाध्य किया जाएगा तो वो कुंबल के संग काम करने को तैयार हैं। सीएसी में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण सदस्य हैं।
सीएसी मीटिंग के दौरान कुंबले ने कहा था कि उन्हें विराट कोहली से कोई समस्या नहीं है। सीएसी ने कप्तान और कोच से बैठक के बाद पूरा माजरा सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीओए) के सामने रखा। रिपोर्ट के अनुसार सीओए इस बात को लेकर चिंतित था कि अगर फिर से कोच और कप्तान के बीच तल्खियां बढ़ गईं तो क्या होगा?  रिपोर्ट के अनुसार सीएसी ने अनिल कुंबले को कोच के रूप में जारी रखने की राय दी थी लेकिन अनिल कुंबले ने विराट कोहली की अनीच्छा को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दे दिया।
और पढ़ें