संसद में जारी गतिरोध से राष्‍ट्रपति खफा, सांसदों से कहा- भगवान के लिए अपना काम करें, आप संसद चलाने के लिए हैं

नोटबंदी को लेकर संसद में लगातार अवरोध जारी है। इस पर अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को एक सेमिनार में बोलते हुए राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि सदन की कार्यवाही में लगातार विघ्न स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका किसी भी व्यक्ति पर आरोप लगाने का कोई इरादा नहीं है लेकिन संसद में अब यह रोज़ की बात हो चुकी है। प्रणब मुखर्जी

ने कहा कि अवरोधों के कारण संसदीय स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। सेमिनार में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर के लिए, अपना काम कीजिए। आपका काम संसद में कामकाज चलाना है। राष्ट्रपति ने विपक्ष में अल्पसंख्क दलों के व्यवहार पर भी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि बहुमत कभी भी संसद में हंगामा नहीं करता। सिर्फ अल्पसंख्यक ही वेल में आते हैं, नारे लगाते हैं कार्रवाई रोकते हैं और दिक्कत पैदा करते हैं। और फिर अध्यक्ष के पास सदन स्थगित करने का कोई दूसरा रास्ता नहीं रहता। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी सदन न चलने पर आक्रोश दिखाया था और कहा था कि न संसदीय कार्यमंत्री और न ही लोकसभा स्पीकर सदन चला पा रहे हैं। आपको बता दें कि नोटबंदी को लागू हुए एक महीने का समय बीत चुका है और विपक्ष इसे लेकर संसद में लगातार अवरोध पैदा कर रहा है।

और पढ़ें