PM Modi News: पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद यह जानकारी दी है। अब सोमवार रात ही पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच में फोन पर बातचीत हुई है, कई मुद्दों पर मंथन हुआ, रिश्ते और मजबूत करने की पहल हुई। इस बीच ट्रंप ने दावा किया है कि फरवरी में पीएम मोदी अमेरिकी दौरे (pm modi us visit) पर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह काफी अहम रहेगा क्योंकि पांच सालों बाद ट्रंप फिर अमेरिका में सत्ता पर काबिज हुए हैं।