Prayagraj Bulldozer Row: पिछले शुक्रवार यानी 24 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल(vidhayak Raju pal) की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल(umesh pal) का दिनदहाड़े मर्डर कर दिया गया था… इसका आरोप अतीक अहमद गैंग(atiq ahmad gang) पर लगा है… अतीक अहमद(atiq ahmad) का बेटा असद अहमद(asad ahmad) इस मामले में मुख्य आरोपी है… वहीं, इस हत्याकांड में सबसे अधिक चर्चा गुड्डू मुस्लिम(guddu muslim) की हो रही है… गुड्डू मुस्लिम(guddu muslim) के बमबाजी एक्शन पर कई प्रकार की चर्चा चल जा रही है… योगी सरकार गुड्डू के घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दी है…