Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है… पिछले दिनों उन्होंने एक रैली (Prashant Kishor Rally) बुलाया था…जिसमें भारी भिड़ देखने को मिली है… इस भीड़ ने बिहार के सियासत (Bihar Politics) में भूचाल ला दिया है… 2 अक्टूबर को प्रशांत अपनी पार्टी (Prashant Kishor Party) का ऐलान करेंगे… इस दौरान उन्होंने (Prashant Kishor) कहा है कि लोग अब समझदार हो गए हैं…बिहार में लोग लालू के डर से बीजेपी को और बीजेपी की डर से लालू को वोट करते हैं…लेकिन अब समय बदल चुका है..
