Pramod Mahajan Death: पूनम महाजन (poonam mahajan) ने कहा कि जब 2006 में प्रमोद महाजन की हत्या (pramod mahajan hatyakand) हुई थी, तो वह सार्वजनिक रूप से अपना संदेह व्यक्त करने में असमर्थ थीं, लेकिन समय-समय पर उन्होंने अपने पिता की हत्या का संदेह जताया था। अब हमारी पार्टी केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में है। उन्होंने कहा, इसलिए हम मांग करने जा रहे हैं कि इस मामले की एक बार फिर से जांच की जाए।