Chhattisgarh News: कुछ दिन पहले पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सैप्टिक टैंक (mukesh chandrakar septic) में मिला था, लेकिन अब मुकेश के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (mukesh chandrakar postmortem report) आई है। हत्यारों ने मुकेश ((mukesh chandrakar) साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी थीं। सिर पर गंभीर चोट के 15 निशान मिले। लीवर के भी 4 टुकड़े कर दिए गए। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने कह दिया कि ऐसी हैवानियत उन्होंने पहले कभी नहीं देखी…