Poonch Terror Attack:
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था…इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं… इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट यानी PAFF ने ली है… तो आइए जानते हैं रिपोर्ट में आतंकी संगठन PAFF और साथ में ये भी आखिर आतंकियों के निशाने पर क्यों राष्ट्रीय राइफल्स के जवान क्यों हैं…