Poonch Attack: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सांसद फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने 26 दिसंबर को कश्मीर के राजौरी (Rajouri) और पुंछ (Poonch) में हुए हालिया आतंकवादी हमलों पर बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के साथ मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर भारत बातचीत के जरिए समाधान निकालने में विफल रहा तो कश्मीर (Kashmir) का भी गाजा जैसा ही हश्र होगा। ”अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने कहा था कि हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं. अगर हम अपने पड़ोसियों के साथ मित्रवत रहेंगे तो दोनों आगे बढ़ेंगे. पीएम मोदी (PM Modi) ने यह भी कहा था कि युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है और मामले बातचीत के जरिए हल होने चाहिए. क्या बातचीत हो रही है? नवाज शरीफ प्रधानमंत्री (Nawaz Sharif)) बनने वाले हैं और वे कह रहे हैं कि वे (भारत के साथ) बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या कारण है कि हम बात करने के लिए तैयार नहीं हैं? अगर हमें कोई नहीं मिलता है फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा, “बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने के बाद हमारा भी गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही हश्र होगा, जिन पर इजरायल बमबारी कर रहा है।”