Brij Bhushan Singh के घर पहुंची Delhi Police, 137 बयान दर्ज कर शुरू हुआ एक्शन | Wrestlers Protest

Brij Bhushan Singh: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह(wfi chief brij bhushan singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस(delhi police) ने एक्शन शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह(brij bhushan sharan singh) के स्टाफ और करीबियों से पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस(delhi police news) बयान दर्ज करने के लिए बृजभूषण शरण सिंह(brij bhushan) के घर लखनऊ और गोंडा पहुंची।