सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम से अज्ञात शख्स ने लेटर भेजा था…. यह लेटर रविवार यानी 5 जून को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रॉमेनाड में मिला था…. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं……. धमकी भरे पत्र में लिखा था,