उत्तर प्रदेश में सीडीओ (Unnav CDO) के पत्रकार की पिटाई का वीडियो आपने देखा होगा…उसके बाद एक फोटो वायरल हुआ जिसमें सीडीओ साहब पिटने वाले पत्रकार को मिठाई खिला रहे थे वो भी देख लीजिए….उसी उन्नाव से अब एक और वीडियो वायरल हुआ है….जिसमें एक पुलिस वाला वैन ड्राइवर को रुकवा कर पीट रहा है…पहले पूरा वीडियो देख लीजिए….