बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में गृह मंत्रालय से जानकारी मांगी है। दरअसल इस वीडियो और वीडियो में तेज बहादुर यादव द्वारा लगाए गए इल्ज़ामों की जांच गृह मंत्रालय कर रही है। वहीं तेज बहादुर के परिवार ने इस मामले
में उनका साथ दिया। उनकी पत्नी का दावा है कि उन पर सैनिकों को परोसे जा रहे भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत करने के लिए माफी मांगे जाने का दबाव डाला जा रहा है। ये बात तेज बहादुर यादव की पत्नी शर्मिला ने कही। उनकी पत्नी ने कहा कि जो भी उन्होंने किया वो गलत नहीं था, उन्होंने सच दिखाया है और सिर्फ अच्छे भोजन और रोटी की मांग की है। वहीं तेज बहादुर यादव को दिमागी बिमारी होने की बात को उनकी पत्नी ने झूठा बताते हुए कहा कि अगर यह सच है तो उन्हें बॉर्डर पर ड्यूटी करने क्यों भेजा गया। क्यों उन्हें इलाज के लिए नहीं भेजा गया। आपको बता दें कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने कुछ दिन पहले कुछ वीडियो पोस्ट किए थे जिसमें उन्होंने बीएसएफ जवानों को मिल रहे खाने की गुणवत्ता दिखाई थी और उच्च अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। तेज बहादुर यादव ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी।
… और पढ़ें