PM Modi Speech US Congress: , गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस(us congress) को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी(pm modi) ने भारत की जड़ों से जुड़े अमेरिकियों का ज़िक्र छेड़ा और इस बीच में इशारा कमला हैरिस(kamala harris) की तरफ़ भी किया. जिस पर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं कमला हैरिस और सदन तालियों की गड़गड़ाहट(pm modi us parliament) से गूंज उठा