Republic Day Parade 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी परंपरागत भारतीय शैली में लाल और पीले रंग की धारियों वाली “साफा” पहनी, जिसे उन्होंने भूरे रंग की बंदगला जैकेट और पॉकेट स्क्वायर के साथ जोड़ा। 76वें गणतंत्र दिवस (76th Republic Day) के उत्सव के लिए मोदी ने सफेद कुर्ता-पजामा पहना और लंबी पगड़ी के साथ एक पारंपरिक तुर्बन पहना।