प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को रेखांकित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और सबसे भरोसेमंद मित्र है. उन्होंने कहा कि भारत की “Neighbourhood First” नीति और “महासागर” विजन में मालदीव को विशेष स्थान प्राप्त है.