PM Modi Parliament Speech: राज्यसभा में PM मोदी की हुंकार…खड़गे पर कसा तंज, खूब लगे ठहाके

PM Modi Parliament Speech: राज्यसभा से PM मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और खड़गे पर तंज कसा। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को स्पेशल धन्यवाद दिया। PM ने कहा मैं उन्हें ध्यान से सुन रहा था। मैं सोच रहा था कि आजादी मिली कैसे, इतना बोलने की आजादी मिली कैसे। दो स्पेशल कमांडर उस दिन नहीं थे, इसलिए भरपूर फायदा खड़गे जी ने उठाया।