PM Modi Speech: पीएम मोदी (pm modi) ने अपने 11 दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत नासिक में कालाराम मंदिर (kalaram mandir) में पूजा-अर्चना के साथ की। कालाराम मंदिर नासिक (kalaram mandir nasik) के पंचवटी क्षेत्र में गोदावरी नदी के किनारे स्थित है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर (ram mandir) के अभिषेक समारोह (ram mandir pran pratishtha) से ठीक 10 दिन पहले पीएम मोदी (pm modi) का इस स्थान पर आना और अपने 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान का यहां से शुभारंभ करना इसलिए महत्व रखता है, क्योंकि प्रभु राम (bhagwan ram) के जीवन में इसका बहुत महत्व है।