PM Modi US Visit: अमेरिका में गौतम अडाणी के मुद्दे पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक जवाब दिया। पीएम मोदी से जब पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में व्यवसायी गौतम अडानी के खिलाफ मामले पर चर्चा हुई, तो पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक लोकतंत्र है और हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ है, हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। मेरा मानना है कि हर भारतीय मेरा है। दो देशों के दो प्रमुख नेता कभी भी ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं।