राष्ट्र प्रेरणा स्थल के शुभारंभ में गरजे PM मोदी, कहा- अब लखनऊ में बन रही ब्रह्मोस मिसाइल

प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां और शांति लेकर आए।

PM Modi Lucknow Speech: लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज लखनऊ की यह भूमि नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है। प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां और शांति लेकर आए। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर

का दिन भारत के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसी दिन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म हुआ था। पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों महान विभूतियों ने अपने जीवन से भारत की एकता, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण को मजबूत किया। उनका योगदान देश के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

और पढ़ें