PM Modi Lok Sabha: Women Reservation Bill पर PM ने सभी दलों का जताया आभार| Parliament Session

Parliament Special Session: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(pm narendra modi) संसद की रणनीति को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में गृह अमित शाह(amit shah), नितिन गडकरी(nitin gadkari), पीयूष गोयल(piyush goyal), प्रह्लाद जोशी(pralhad joshi) आदि शामिल हैं। पीएम मोदी(pm modi) ने कहा कि कल का निर्णय ऐतिहासिक था। सहयोग के लिए सबका आभार है। संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था। देश को नई ऊंचाइयों पर ले.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

ने लोकसभा(pm modi lok sabha) में महिला आरक्षण बिल(women reservation bill) पास होने पर सहयोग के लिए सभी दलों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक पल है।

और पढ़ें