प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं और जीएसटी सुधारों को लेकर कहा कि जीएसटी बचत उत्सव से लोगों की बचत बढ़ेगी और वे अपनी पसंद का सामान आसानी से खरीद पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी से बाहर निकलकर नया इतिहास रचा है। यह समूह अब नियो मिडिल क्लास के रूप में देश की ताकत बन रहा है। साथ ही, सरकार ने इस साल 12 लाख तक की आय को टैक्स मुक्त कर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है।