West Bengal Election 2021: पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के कूल-कूल वाले बयान पर पलटवार किया है…. पीएम मोदी ने कहा है कि…. ‘धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool! दीदी, तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल है, बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल, बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है।
