PM Modi Cyprus Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंच गए। इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस से मुलाकात और वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस खुद विशेष गर्मजोशी के साथ हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।