बिहार में चुनाव की तैयारियों के बीच दो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। पहला वीडियो 15 सितंबर का है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचे थे। वहां पप्पू यादव अचानक पीएम से मिलने पहुंचे और कुछ ऐसा कह दिया कि पीएम मोदी भी हंस पड़े। दूसरा वीडियो 9 जुलाई का है, जब महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन में सुरक्षाकर्मियों ने पप्पू यादव को ट्रक पर चढ़ने से रोक दिया था। इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी भी मौजूद थे।