PM Modi Oath Ceremony: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) के शपथ ग्रहण (pm modi shapath grahan) को इस बार ‘खास’ से ‘आम’ बनाने की भरपूर कोशिश हुई है… इस शपथ ग्रहण (pm modi oath) में समारोह में नए संसद भवन (new parliament building) बनाने वाले कारीगरों को भी निमंत्रण बुलाया गया है… इस दौरान (pm modi oath) इन कारीगरों ने क्या कुछ कहा है सुनिए…