जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर जा रहे हैं| जहां उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं| जम्मू-कश्मीर के दूर-दराज इलाकों से भी लोग पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए श्रीनगर पहुंच रहे हैं| कश्मीर के लोग यहां आए बदलाव को लेकर काफी खुश हैं| उनका कहना है कि जो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ, वो इन 8 सालों में हुआ है| यहां के लोग इस बदलाव का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं| लोगों ने खुशी जताई कि कश्मीर घाटी में शांति आने से अब प्रदेश तरक्की की ओर बढ़ रहा है|