प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर में कश्मीरी नागरिकों को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा,’धरती के स्वर्ग में आने का ये अहसास अद्वितीय है| इस जम्मू-कश्मीर का इंतजार हमें दशकों से था|’ इससे पहले पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के युवा उद्यमियों से भी बातचीत की| उन्होंने एक शहद का बिजनेस करने वाले युवा उद्यमियों से भी बातचीत की| उन्होंने एक शहद का बिजनेस करने वाले युवा और बेकरी का बिजनेस करने वाली एक युवती से बात की|