PM Modi in Pithoragarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) आज सुबह उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ (PM Modi Pithoragarh) पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी(pm modi) आज नए रूप में दिखे। पार्वती कुंड में उन्होंने पूजा अर्चना की। पीएम(pm modi live) ने यहां आदि कैलाश के दर्शन भी किए। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड(pm modi uttarakhand ) राज्य को 4200 करोड़ रुपए की सौगात दी। पीएम(pm modi) ने 76 सड़कों और 42 पुल का लोकार्पण किया। 9 जिलो में बीडीओ कार्यालय के 15 भवन का उद्घाटन किया।