G7 Summit in Japan: विदेश मंत्रालय(foreign ministry) के एक बयान में बताया गया है कि भारत तीन(india china) औपचारिक सत्र(g7 summit 2023) में हिस्सा लेगा, जिसमें प्रथम दो सत्र 20 मई को और तीसरा सत्र 21 मई को आयोजित(g7 meeting ) किया जाएगा। प्रथम दो सत्र के विषय खाद्य एवं स्वास्थ्य और लैंगिक समानता तथा जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण(Food ,Health,Sexual Equality, Biodiversity & Environment) होंगे। वहीं, शांतिपूर्ण, टिकाऊ एवं प्रगतिशील विश्व जैसे विषयों को तीसरे सत्र(g7 summit) में शामिल किया गया है