PM Modi Gir Visit: गिर में दो साल में 240 शेरों की मौत, Vantara में PM मोदी का जंगल सफारी !

PM Modi Gir Visit: गुजरात के गिर जंगल में एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंगल सफारी (pm modi jungle safari) पर निकले, और उनके सामने अचानक शेर आ गया। लेकिन क्या यह सिर्फ़ एक रोमांचक लम्हा था, या गिर के जंगलों की असली कहानी इससे कुछ अलग कहती है? आइए, ज़रा गहराई से समझते हैं कि शेरों की असली हालत क्या है और उनके लिए सफारी

सिर्फ़ एक तमाशा बनकर रह गई है या नहीं। गुजरात सरकार ने हाल ही में विधानसभा में बताया कि पिछले दो सालों में 240 शेरों की मौत हो चुकी है। इनमें से 26 मौतें अप्राकृतिक कारणों से हुईं – मतलब, ट्रेन से कटकर, खुले कुएं में गिरकर, या किसानों के अवैध बिजली के तारों से करंट लगकर। लेकिन इन शेरों की बदकिस्मती देखिए – जिनके लिए जंगल अब सुरक्षित नहीं, वो जंगल सफारी के लिए शोपीस बना दिए गए हैं।

और पढ़ें