प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 जुलाई से पांच देशों के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। उनके इस दौरे की शुरुआत घाना से होगी। यह 30 साल बाद कोई भारतीय पीएम घाना का दौरा करेंगे। पांच देशों की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील में 17वें ब्रिक्स समिट में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का भी दौरा करेंगे।