प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं और उन्होंने कंधमाल चुनावी सभा में नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से सवाल पूछते हुए कहा कि नवीन बाबू इतने वर्ष से मुख्यमंत्री हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे बिना कागज लिए ओडिशा के जिलों और जिला मुख्यालय के नाम बताएं वे नहीं बोल पाएंगे।