PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) की फ्रांस यात्रा(pm modi france visit) के दौरान भारत 90 हजार करोड़ रुपए की डील(india france deal) पर हस्ताक्षर कर सकता है. ये डील 26 राफेल-एम फाइटर जेट(m fighter jet) और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों(submarine) की है. राफेल का समुद्री वर्जन INS विक्रांत(ins vikrant) और विक्रमादित्य(vikramaditya) के लिए आ रहा है. पीएम मोदी(pm modi) की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-फ्रांस(india france relation) रणनीतिक साझेदारी 25वें वर्ष में पहुंच गई है.
