प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के दरांग दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंकवाद से जूझ रहा था, लेकिन कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी और कोई ठोस कदम नहीं उठाती थी।