PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। ये सभी देश कूटनीतिक लिहाज से भारत के लिए बेहद अहम हैं। इनमें से तीन घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया ऐसे हैं जहां पीएम पहली बार जाने वाले हैं। इसके अलावा वे ब्राजील और अर्जेंटीना भी जाएंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के
साथ ही कई कूटनीतिक समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा घाना जाने से शुरू होगी। इसके बाद वे निदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील जाएंगे। ब्राजील में BRICS समिट में हिस्सा लेंगे और उसके बाद नामीबिया पहुंचेंगे। यहां उनकी पहली नामीबिया यात्रा होगी। इन देशों के साथ भारत के कई आर्थिक और कूटनीतिक समझौते हो सकते हैं। ऐसे में पाकिस्तान,अमेरिका समेत सभी कि चिंताएं बढ़ी हुई हैं। तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में पीएम मोदी के इस दौरे के क्या हैं मायने ?
… और पढ़ें