Farmer Protest: किसानों के दिल्ली मार्च (farmer protest delhi) के मद्देनजर आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr) के कई मुख्य रास्तों पर ट्रैफिक जाम (kisan protest) देखने को मिला। दिल्ली (delhi) से नोएडा (noida) आने वाले लोग रुकते थमते ऑफिस पहुंचे। वहीं गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोग भी यूपी गेट और एनएच-9 में जाम से जूझते नजर आए। गाजियाबाद (ghaziabad) में जीटी रोड और मोहन नगर रोड पर ट्रैफिक काफी स्लो है। उधर नोएडा 62 से सेक्टर-18 की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी सुबह से ट्रैफिक रुक-रुक कर आगे बढ़ गया है। इसके (kisan dharna) आलावा किसानों को साल में तीन बार अलग-अलग किस्तों (pm kisan samman nidhi yojna) में 2-2 हजार रुपये मिलते हैं और ऐसा करके ये लाभ सालाना 6 रुपये का होता है। अब तक कुल 15 किस्त (pm kisan 15th installment) जारी हो चुकी हैं और अब बारी 16वीं किस्त (pm kisan 16th installment) की है, लेकिन क्या आपको किस्त (pm kisan 16th installment date 2024) का लाभ मिल पाएगा?