Delhi Blast News: दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार यानी 10 नवंबर की रात शाम को जोरदार धमाका हुआ था… धमाका इतना बड़ा था कि…इस धमाके 9 लोगों की जान चली गई है… इस धमाके को आत्मघाती हमला माना जा रहा है… क्योंकि पुलिस का कहना है कि… धमाके के वक्त कार में तीन लोग सवार थे… इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है
और… उनसे पूछताछ की जा रही है… इस हमले फरीदाबाद टेरर माड्यूल से जोड़कर देखा जा रहा है…इस हमले पहले का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है… मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि… ये वहीं कार है जिसमें धमाका हुआ है…अब इस कार में सवार ड्राइवर की तस्वीरें सामने आ गई है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में धमाके को अंजाम देने वाला कौन है,….?
… और पढ़ें