ट्रंप के खास पीटर नवारो ने एक फिर से जहर से उगला है। पीटर नवारो ने ब्रिक्स में शामिल देशों की आलोचना करते हुए उन्हें ‘वैम्पायर’ बताया, जो अमेरिका का खून चूसते हैं. उन्होंने कहा कि ये राज्य अमेरिका की मार्केट की बदौलत ही जीवित हैं, अगर वे अमेरिकी बाजारों को न बेचें, तो इनके अस्तित्व संकट में आ जाएंगे. इसके अलावा नवारो ने BRICS की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए कहा – ‘इतिहास में ये देश एक-दूसरे से नफरत करते हैं, फिर ये साथ कैसे रहते हैं?’ नवारो ने इसी बातचीत के दौरान भारत की उच्च टैरिफ नीति की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत महाराजा टैरिफ यानि दुनिया का सबसे ऊंचा आयात शुल्क लगाता है और रूस और चीन के साथ मिलकर अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने एक बार फिर चेतावनी दी कि अगर भारत अमेरिका के साथ तालमेल नहीं रखेगा, तो रूस और चीन के साथ गठबंधन उसे नुकसान पहुंचा सकता है.