खालिदा जिया को आखिरी सलाम देने उमड़ी बांग्लादेश की अवाम!

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। ढाका के माणिक मिया एवेन्यू में उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा अदा की गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

Khaleda Zia Funeral: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। ढाका के माणिक मिया एवेन्यू में उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा अदा की गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। पार्थिव शरीर को उनके पति की कब्र के पास दफ्न किया गया।इस मौके पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे, जो भारत-बांग्लादेश रिश्तों के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।