AdiPurush में रावण-हनुमान के लुक पर भड़के लोग, क्यों विवादों में फंस गई 450 करोड़ की फिल्म ?

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adi Purush) का जैसे ही टीजर आया बवाल शुरू हो गया….लोगों को फिल्म में राम और सीता बने प्रभास और कृति सेनन तो कुछ हद तक पसंद आए लेकिन रावण के रोल में दिख रहे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और हनुमान बने देवदत्त गजानन नागे (Devdatta Gajanan Nage) के किरदार पर कोहराम मच गया.