Govardhan Puja 2023: शहर के नवादा थाना क्षेत्र में नया टोला-रस्सी बगान मुहल्ला में गोवर्धन पूजा के दौरान अपराध की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की गई। पूजा देख रहे आठ और बारह वर्ष के तीन बालकों को गोली लग गई। घायल हो गए। घायल तीनों छात्र नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला के रहने वाले हैं। इनमें जवाहर टोला के नया रस्सी बगान मुहल्ला निवासी धीरज कुमार का 12 वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार, सुनील प्रसाद का 12 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ पुत्र गोलू कुमार और रंजन शाह का 8 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। इनका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है।