Pegasus Spyware: पेगासस का इस्तेमाल हाल ही में 2 पत्रकारों के फोन को निशाना बनाने के लिए किया गया: एमनेस्टी, पोस्ट, एक रिपोर्ट के अनुसार द वायर के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और एक अन्य पत्रकार को इस साल पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus Spyware) से निशाना बनाया गया था। द हिंदू (The Hindu) की रिपोर्ट के अनुसार गैर -लाभकारी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब ने उनके फोन की जाँच करने के बाद पेगासस (Pegasus) होने की पुष्टि की। एप्पल (Apple) से फोन पर सरकार प्रायोजित हमले की चेतावनी मिलने के बाद पत्रकारों ने जाँच के लिए अपने फोन को एमनेस्टी को दिया था। पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus Spyware) के डेवलपर एनएसओ समूह (NSO Group) केवल सरकारों को ही अपनी तकनीक बेचता है। वाशिंगटन पोस्ट के साथ साझेदारी में एमनेस्टी इंटरनेशनल की सुरक्षा लैब द्वारा की गई एक फोरेंसिक जांच में दावा किया गया है कि दो भारतीय पत्रकार “हाल ही में अपने iPhones पर पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus Spyware) के साथ लक्षित” लोगों में से थे। पेगासस (Pegasus) एक आक्रामक स्पाइवेयर है जिसे इजरायली निगरानी फर्म एनएसओ ग्रुप (NSO Group) द्वारा विकसित किया गया है।