Karakat Lok Sabha Seat: आसनसोल सीट (asansol lok sabha constituency) छोड़कर पवन सिंह (Pawan Singh) ने सभी को चौंका दिया था… लेकिन अब काराकाट सीट (Karakat Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ने के ऐलान ने सबको भौचक कर दिया है… राजनीति के जानकार इसे सियासी दांव बता रहे हैं… क्योंकि यहां के जातीय समीकरण पवन सिंह के लिए आसान हैं और विपक्षी प्रत्याशियों पर पवन सिंह भारी पड़ सकते हैं… तो चलिए बात करते हैं काराकाट लोकसभा सीट की और यहां के जातीय समीकरण की…