शिवसेना नेता (Shivsena leader) और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को रविवार रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) (ईडी) ने गिरफ्तार किया। संजय राउत की गिरफ़्तारी से पहले ईडी ने उनके मुंबई (Mumbai) स्थित घर पर रेड की थी और 9 घंटे तक ईडी की टीम उनके घर मौजूद थी। बाद में शाम 4 बजे ईडी ने संजय राउत को हिरासत में ले लिया था और रात 12 बजे के करीब ईडी
ने संजय राउत को गिरफ्तार (arrest) कर लिया। वहीं बीजेपी नेता किरीट सोमैया (kirit somaiya) ने राउत की गिरफ़्तारी पर कहा, ‘सत्यमेव जयते’।संजय राउत की गिरफ़्तारी पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि अनेक लोगों को जेल में डालने की धमकी देने वाले संजय राउत को आज जेल में भेजा जा रहा है, सत्यमेव जयते। वहीं संजय राउत पर हुई कार्रवाई के विरोध में शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा राज्यसभा में ईडी-सीबीआई का विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल करने पर नोटिस दिया गया है।
… और पढ़ें