Patna में 70th BPSC Exam के दौरान हंगामे पर RJD नेता Tejashwi Yadav ने किया बहुत बड़ा एलान !

70th BPSC Exam: BPSC परीक्षा के दौरान पटना डीएम ने हंगामा कर रहे एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) ने सरकार को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में अगले साल उनकी सरकार बनती है तो प्रतियोगी परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के आने-जाने और रहने का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा। #bpscupdates #bpscprotest #biharnews #tejashwiyadav