Patanjali Ad Controversy: पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) लिमिटेड द्वारा जारी भ्रामक विज्ञापनों के चलते चल रहे विवाद के बीच, कंपनी के प्रबंध निदेशक, आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने गुरुवार को निरपेक्ष माफीनामा पेश किया। विवादित विज्ञापनों (Patanjali Ad Controversy) में किए गए दावों के अनुसार, कंपनी के औषधि संगठन में अद्भुत क्षमताएँ होती हैं और वे आधुनिक चिकित्सा के प्रत्यायोज्यता और प्रभावकारिता पर सवाल भी उठाते हैं। कंपनी (Patanjali Ayurved) द्वारा जारी भ्रामक विज्ञापनों में इस प्रकार का दावा किया गया कि वे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दमा जैसे कई अनदेखी चिकित्सा स्थितियों को ठीक कर सकते हैं। इस प्रकार का दावा न केवल औषधि और जादूई उपायों (असंगत विज्ञापन) अधिनियम, 1954 का उल्लंघन है बल्कि सुप्रीम कोर्ट का अवमान भी है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने 21 नवंबर, 2023 को, पतंजलि को ऐसे विज्ञापन (Patanjali Ad) जारी करने से रोक दी थी और कंपनी द्वारा इस प्रभाव के लिए दिए गए वचन को भी दर्ज कर लिया था।