संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज यानी 10 मार्च से शुरू हो गया है. 4 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार वक्फ एक्ट समेत करीब 36 विधेयक पेश कर सकती है. वहीं विपक्ष मणिपुर हिंसा, वोटर लिस्ट और अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार को घेर रहा है.