संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 दिसंबर तक चलेगा। शुरुआत से ही माहौल गरम रहने के आसार हैं। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी पर नई FIR से कांग्रेस नाराज़ है। इसी के साथ एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। देश के 12 राज्यों में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पर विपक्ष एकजुट दिख रहा है। कांग्रेस, टीएमसी, SP और DMK सभी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से संसद में उठाने की तैयारी में हैं। साथ ही दिल्ली बम धमाके, एनसीआर के बढ़ते प्रदूषण और सुरक्षा चूक पर भी चर्चा की मांग की जा रही है।
