Parliament Session: बजट (budget) बहस के दौरान, बीजेपी (bjp) नेता अनुराग ठाकुर (anurag thakur) ने राहुल गांधी (rahul gandhi) की जाति पर विवादित टिप्पणी की, उनकी जातिगत जनगणना की मांग पर सवाल उठाया। अनुराग ठाकुर (anurag thakur) की टिप्पणी, “जिसकी जात का पता नहीं, वो जनगणना की बात करते हैं,” ने तुरंत तीखी प्रतिक्रिया उत्पन्न की। राहुल गांधी (rahul gandhi) ने पलटवार करते हुए कहा कि वे अपमान के बावजूद जातिगत जनगणना की मांग को आगे बढ़ाएंगे। सपा नेता अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने राहुल गांधी (rahul gandhi) का समर्थन करते हुए संसद में ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों को उठाने की उपयुक्तता पर सवाल उठाया।